केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का शिलापट्ट तोडे जाने पर नरेश टिकैत ने कही ये बात
मुजफ्फरनगर, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। सिसौली में काकड़ा से सिसौली तक बनने वाली 13 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास करने के एक दिन बाद ही केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान का शिलापट्ट तोड दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही इसी बीच इस पूरे प्रकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने बडा बयान दिया है। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री डाक्टर संजीव बालियान ने रविवार को सिसौली में काकड़ा सिसौली मार्ग का शिलान्यास किया था। उन्होंने काकड़ा से सिसौली तक बनने वाली 13 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क में लगभग 642 लाख रुपये का खर्च आएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सिसौली के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे। पिछले 67 वर्ष में जिले में विकास के नाम पर इतना पैसा नहीं आया जितना पिछले 8 वर्ष में आया है। इस दौरान उन्होंने सिसौली में रोडवेज बस चलाने, अस्पताल की व्यवस्था ठीक करवाने व धौलरा से सिसौली की सड़क का चौड़ीकरण कराने का भी आश्वासन दिया। इस बीच आज सुबह शिलान्यास के ठीक एक दिन बाद सिसौली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के नाम का शिलापट्ट असामाजिक तत्वों द्वारा तोड दिया गया। घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है। घटना के बाद भाजपा नेताओं द्वारा इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में चौधरी नरेश टिकैत ने शिलापट्ट तोडे जाने की घटना को घिनौना कदम करार दिया। उन्होने कहा कि उन्होने इस तरह की घटनाओं का हमेशा विरोध किया है। उन्होने कहा कि समाज में जहर घोलने की कोशिश कर रहे ऐसे लोगां को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।







