मुजफ्फरनगर, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : विद्युत विभाग द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ देने हेतु अवकाश वाले दिन भी समस्त शहरी कस्बो व ग्रामीण बिजली घरों पर कैंप लगाकर एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण करा 100 परसेंट बियाज दरों में छूट का अवसर दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर के अधीक्षण अभियंता विधुत नगरीय वितरण मंडल  एस,के अग्रवाल ने अवगत कराते हुए बताया कि सरकार द्वारा विधुत बकायादारों के लिए एक सरहानीय योजना का आयोजन चल रहा है जिसमे बिजली बकायादारों को ब्याज में 100 पर्सेंट छूट का लाभ दिया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार रविवार को अवकाश वाले दिन भी शहरी ग्रामीण व कस्बो के समस्त बिजली घरों पर कैम्प का आयोजन होगा और दोनो दिन समस्त बिल जमा होने वाली खिड़कियां भी खुली रहेगी। जिसमें बिजली बकायदारों का एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण किया जाएगा बिजली बकायदारों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अवसर नही खोना चाहिए