(स्पोर्ट्स डेस्क): कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा. दरअसल, शुक्रवार के दिन भारत के खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते. अबतक भारत के वेटलिफ्टों, बॉक्सरों ने और बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब भारतीय पहलवानों ने भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरन ने भारत की झोली में मेडल डाला. दीपक पूनिया ने 86 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता. अब तक भारत को सबसे ज्यादा पदक वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग से आए हैं. वेटलिफ्टर्स ने भारत को 10 और रेसलर्स ने भारत को 6 पदक दिलाए हैं. जूडो से भी भारत को 3 पदक आए हैं. फिलहाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत पांचवें पायदान पर है.