कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, कुल 61 पदक किए अपने नाम
(स्पोर्ट्स डेस्क) : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन एक बेहतरीन कार्यक्रम के साथ हो गया. इसमें कई देशों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मेडल जीते. बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से आए हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल झोली में डाले हैं. बॉक्सिंग में भी भारत को 7 पदक मिले हैं. वहीं बैडमिंटन में भारत को 3 गोल्ड मेडल मिले हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा. उसने कुल 178 मेडल जीते हैं. इसमें 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. जबकि इंग्लैंड इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा. भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर रहा. भारत ने 22 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके साथ-साथ 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुल 61 मेडल अपने नाम किए.







