कवाल काण्ड: सचिन-गौरव की 9वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
मुज़फ्फरनगर, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): 2013 में हुए मुज़फ्फरनगर दंगे की बरसी रविवार को मनाई गयी जिसमें मलिकपुरा में सचिन-गौरव की 9वीं पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, विधायक विक्रम सैनी, पूर्व विधायक उमेश मलिक जैसे सभी बड़े नेता मौजूद रहे और उन्होंने सचिन-गौरव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि पर कवाल एवं मलिकपुरा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी व भारी पुलिस बल तैनात रहा।
रविवार को भी मलिकपुरा में ममेरे-फुफेरे भाई सचिन-गौरव की आत्मा की शांति के लिए परिजनों द्वारा उनकी नौवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक आदि भाजपा नेताओं व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार, सीओ शकील अहमद, इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह गांव कवाल व मलिकपुरा में मौजूद रहे।







