टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया, इंग्लैंड का हाथों मिली शर्मनाक हार
(स्पोर्ट्स डेस्क) : भारत को 10 विकेट से हराने के साथ ही इंग्लैंड ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है, टीम इंडिया इस हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर को गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने दूसरे ओवर में ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था. कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन तो बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 28 गेंदों का सामना भी किया. सूर्यकुमार यादव भी केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए और भारत ने 12वें ओवर तक 75 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली ने एक छोर संभालकर खेला लेकिन उन्होंने 40 गेंदों में 50 रनों की धीमी पारी खेली. दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को 168 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए थे. इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 20 ओवर में 169 रन बनाने थे. इंग्लैंड की टीम ने इस टारगेट को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. जोस बटलर ने नाबाद 80 रन और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन की पारी खेली.
#T20worldcup2022semifinal,







