कैंट विधानसभा कार्यालय पर कार्यकर्ताओ द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया गया याद
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): रविवार को कैंट विधानसभा कार्यालय पर प्रेमनगर कांवली मंडल एवम जीएमएसमंडल कार्यकर्ताओ द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती पर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की । मोना कौल , बसंती मठपाल एवं पंडित पवन शर्मा जी ने अटल जी की कविताओं को कार्यकर्ताओ के सामने रखी ।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर ने कहा कि हमारा संपर्क अटल जी से बहुत पुराना रहा है जब भी उनका उत्तराखंड आना हुआ उनका घर आना जाना लगा रहता था और आज भी हम कहते है अटल जी ने उत्तराखंड बनाया और समस्त उत्तराखंडियों को उनके बलिदान का फल दिया पर। जब वो भाषण दिया करते थे उनको सुनने के लिए बहुत बड़ी संख्या में उमड़ जाते थे ।पंडित पवन शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद इनसे बड़ा युग पुरुष नही हुआ ,आज भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उनके आदर्शों को उनके विचारों को मानते है । विपक्ष भी उनका सम्मान करता रहा हमेशा , वो एक ऐसे नेता थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में जाकर हिंदी में देश का प्रतिनिधित्व किया ।
इस अवसर पर बबलू बंसल संतोष कोठियाल ,मीरा कठैत, विनोद रावत ,सुमन सिंह, अर्चना आनंद, मनोज शर्मा, राहुल जैन, जय प्रकाश रावत, राकेश शर्मा, पुनीत बग्गा,सूरज बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे
#Atal Bihari Vajpayee, ##dehradunnews, #uttarakhandnews ,







