मंत्री संजीव बालियान की किसानों को बड़ी सौगात, आवारा पशुओं की समस्या का होगा समाधान !
मुजफ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के प्रयासों से जनपद के किसानों को जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है। मंत्री संजीव बालियान आज इसके लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने पुरकाजी खादर क्षेत्र के गांव मेघा चंदन में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ केंद्र सरकार के उनके विभागीय अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा एसडीएम आदि सहित स्थानीय प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान के प्रयास से मुजफ्फरनगर में यूपी की पहली काऊ सेंचुरी की स्थापना होने जा रही है, जिसमें 5000 आवारा पशुओं के रखरखाव की व्यवस्था होगी। मंत्री संजीव बालियान ने इसके लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।

केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भूमि का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को तीन माह में काऊ सेंचुरी का निर्माण कराने के आदेश दिए। इस दौरान वहां पहुंचे किसानों को मंत्री संजीव बालियान ने भरोसा दिया कि किसी भी किसान के हितों की अनदेखी नहीं की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने बताया कि यह प्रदेश में पहली काऊ सेंचुरी होगी, जिसमें 5000 आवारा पशुओं के रखरखाव की व्यवस्था होगी। करीब 10 हेक्टेअर भूमि में सेंचुरी के भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें बायोगैस प्लांट सहित कईं सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होने कहा कि पशुओं के विद्युत चालित अंतिम संस्कार गृह की भी सेंचुरी में व्यवस्था होगी। डा. संजीव बालियान ने बताया कि सेंचुरी के लिए करीब 70 हेक्टेअर भूमि का चयन किया गया है। सेंचुरी के निर्माण के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन वह खुद इसके निर्माण पर नजर रखते हुए हर हाल में इसका निर्माण अगले चार माह में पूरा करा लिया जाएगा। उन्होने कहा कि सेंचुरी के निर्माण के बाद अगले छह माह में मुजफ्फरनगर के किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी ओर किसान रातों में अपने खेतों की रखवाली करने के बजाय चैन से अपने घरों में सो सकेंगे।

#Sanjeev Balyan,,







