Amit Shah: अमित शाह का नीतीश कुमार पर तंज, कहा - 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही पीएम बने रहेंगे
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के पटना पहुंचते ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट, बेली रोड, इनकम टैक्स चौराहा, डाक बंगला चौराहा और गांधी मैदान कई जगहों पर उनके स्वागत में कार्यकर्ता तैनात थे। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कोआह की नीतीश कुमार का पूरा जीवन कांग्रेस के विरोध में बीत गया। वह पीएम बनने के लालच में सोनिया गांधी के सामने गिर गए। प्रधानमंत्री बनने की लालच में ही लालू के साथ चले गए। न्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को हर 3 साल में पीएम बनने का सपना आता है, आप सबको मालूम है. जय प्रकाश नारायण से लेकर आज तक जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़े, जिस जंगलराज के खिलाफ बीजेपी के साथ मिलकर एऩडीए की सरकार बनाई, उस जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद की गोदी में बैठ गए हैं.
गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि आज सत्ता मोह में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज बना दिया है। इसलिए आप सभी संकल्प लीजिए कि इस नीतीश लालू को उखाड़ फेंकना है। नीतीश कुमार को हर तीन साल के बाद पीएम बनने का सपना देखते हैं। नीतीश जी वहां पीएम का पद भी फ्रीज हो गया है। 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही पीएम बने रहेंगे। अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी आपने वादा किया है कि लालू यादव के पुत्र (तेजस्वी यादव) को बनाएंगे तो अपना वादा पूरा कीजिए। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनको भी धोखा देंगे। बीजेपी नेता शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत साल तक 'आया राम गया राम' कर लिए, अब उनके लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल-बदल करने वाले चुप हो जाएं. इससे मुक्ति पाने का एक मात्र रास्ता है मोदी जी के नेतृत्व में फिर से दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाना और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना.
उन्होंने आगे कहा कि मैं बिहार की जनता से अपील करने आया हूं कि ये जेडीयू और आरजेडी का अपवित्र गठबंधन पानी और तेल जैसा है. जेडीयू पानी है और आरजेडी तेल है. उन्होंने दावा किया कि आज पूरे बिहार की स्थिति अराजक बनी हुई है. अपराध फिर से चरम पर जा रहा है. कानून-व्यवस्था खत्म हो गई है. हत्या, अपहरण, डकैती, बलात्कार के मामले फिर से दिन प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं.
#Amit Shah Bihar Visit, #Lok Sabha Election 2024, #Home Minister India, #Amit shah, #Amit Shah On Nitish Kumar,







