Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
नई दिल्ली,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में आप समर्थक और कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल यानी रविवार को कथित आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और सबूतों को मिटाने की भी कोशिश की. उन्हें गिरफ्तार करके सीबीआई हेडक्वार्टर में ही रखा गया है. यहीं पर डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप भी कराया जाएगा. आज सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर लगभग 3 बजे मनीष सिसोदिया को पेश करेगी. मनीष सिसोदिया के अरेस्ट के बाद CBI हेड ऑफिस के बाहर ही नहीं, आसपास भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है. दिल्ली के आईटीओ लोकेशन में स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के आसपास दिल्ली पुलिस के द्वारा धारा 144 लगाई गई है। वहीं, सेंट्रल दिल्ली के आसपास अर्ध सैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। चंडीगढ़, भोपाल में आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।डॉक्टरों को सीबीआई मुख्यालय बुलाकर मनीष सिसोदिया की मेडिकल जांच कराई गई है डॉक्टरों को अभी तक किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं दिखाई दी है। मनीष सिसोदिया पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की टीम अभी सीबीआई मुख्यालय में ही है। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। दोपहर दो बजे के बाद सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी काला दिवस मनाएगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी करेंगे.
#Manish Sisodia Arrest, #Manish Sisodia, #Delhi Excise Policy Case, #CBI Arrest Education Minister, #excise scam, ,







