IND vs AUS: इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया रच सकती हैं इतिहास !
(स्पोर्ट्स डेस्क): दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन दिन के अंदर हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 6 विकेट से पटखनी दी. भारतीय टीम को मैच जिताने में रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में 10 विकेट चटकाए. मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का कोई भी जवाब नहीं था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज तीन दिनों के अंदर ही दिल्ली में टीम इंडिया के सामने घुटने टेक दिए. टीम इंडिया ने चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. चार मैचों की इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया को हराना मुमकिन नहीं होगा. इंदौर में 1 मार्च से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट मैच जीतकर भारत इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगा.
भारत ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है.टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच को जीत लेती है, तो वह टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच को जीत लेती है, तो वह न सिर्फ टेस्ट सीरीज का कब्जा जमा लेगी, बल्कि एक बड़ा महारिकॉर्ड भी बना देगी. भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हरा देती है तो वह अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. फिलहाल भारत ने अपने घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती हुईं हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
#Ravindra Jadeja, #IND vs AUS,#India vs Australia 2nd Test,







