(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान नहीं बल्कि दूसरे देश में खेलेगी. भारतीय टीम एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान में न खेलकर किसी दूसरे देश में खेल सकती है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई, ओमान, श्रीलंका या इंग्लैंड में से किसी एक देश में भारतीय टीम के एशिया कप के मुकाबले आयोजित किए जा सकते हैं. बाकी टीमें पाकिस्तान में ही मुकाबले खेलेंगी. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. देखने वाली बात यह होगी कि किस देश में मैचों का आयोजन होगा. पिछले सप्ताह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पाकिस्तान में एशिया कप कराने को लेकर मीटिंग की थी। इस मीटिंग में फाइनल वेन्यू को लेकर फैसला नहीं हो सका था। इस मीटिंग के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC सदस्यों में इनफॉर्मल मीटिंग हुई। सितंबर के शुरुआती सप्ताह में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा एक टीम क्वालिफायर स्टेज से पहुंचेगी। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी।

#Asia Cup 2023, #teamindia, #BCCI, #Jai Shah, #PCB,