(स्पोर्ट्स डेस्क): बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला, इस मैच में राजस्थान ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में 3 रनों से हरा दियाराजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 52 और देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन की पारी खेली। अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली को एक विकेट मिला। वहीं, चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 50, महेंद्र सिंह धोनी ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 31 रन की पारी खेली। जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए। जैम्पा और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला। महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी कुछ ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके, यह चार मैचों में चेन्नई की दूसरी हार है। वहीं, राजस्थान चार में से तीन मैच  जीत चुकी है।

#Mahendra Singh Dhoni, #IPL 2023, #CSK vs RR, #Chennai Super Kings, #Rajasthan Royals, #MSDhoni, ,,,