IPL 2023: पंजाब ने राजस्थान पर 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की
(स्पोर्ट्स डेस्क): बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान को पांच रन से हरा दिया है। पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 197 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 192 रन ही बना पाई और मैच पांच रन से हार गई। पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन ने 56 गेंद पर 86 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में धवन ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. तो वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 60 रन की पारी खेली. अपनी पारी में प्रभसिमरन सिंह ने 7 चौके और 3 छक्के लगाने में सफल रहे थे. इसके बाद राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी, पंजाब की ओर से नाथन एलिस ने 4 विकेट लेकर मैच को पलट कर रख दिया. नाथन एलिस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जमकर तारीफ की, जिन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए 34 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली. पंजाब किंग्स की यह IPL 2023 सीजन में लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स का नेट रनरेट +0.311 हो गया है और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम टॉप पर है.
#IPL 2023, #RR vs PBKS, #Rajasthan Royals, #Punjab Kings,







