'दहाड़' वेब सीरीज के साथ सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार
(बॉलीवुड डेस्क): 'दहाड़' वेब सीरीज के साथ सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं। यह सीरीज 12 मई को अमेजन प्राइम पर शुरू हो रही है। सोनाक्षी सिन्हा इस शो में दबंग पुलिस ऑफिसर में रोल में नजर आएंगी। अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'दहाड़' से सोनाक्षी सिन्हा एक्टर विजय वर्मा के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. सीरीज में विजय वर्मा एक ऐसे शख्स के किरदार में हैं जो लड़कियों को पहले फंसाता है और फिर उनकी हत्या कर देता है या फिर खुद उन्हें मार डालता है. कुल ढाई मिनट के इस ट्रेलर को काफी अच्छे तरीके से एडिट किया गया है और इस सीरीज के कई रंग नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो वो इसमें एक सख्त पुलिस अफसर के किरादर में नजर आ रही हैं जो सीरियल किलिंग के मामले को सुलझाने की कोशिश करती नजर आती हैं. हत्यारे की तलाश में निकलते समय वह हरियाणवी लहजे में दृढ़ता से मुंह से बोलती हुई दिखाई देती है. एक्टर गुलशन भी इसमें एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आते हैं.
#DahaadTrailer #SonakshiSinha #OTTdebutwithDahad,







