‘गदर 2’ का नया पोस्टर रिलीज, नए लुक में दिखें सनी देओल
(बॉलीवुड डेस्क): सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ फिल्म का मेकर्स ने एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसने आती ही सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' इस साल 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, पोस्टर में सनी देओल का एक और नया लुक सामने आया है, जिसमें वह पगड़ी पहने और दाढ़ी बढ़ाए बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में माइल स्टोन लिखा हुआ है। इस पोस्टर पर लिखा है, 50 दिनों में तारा सिंह फिर से मचाएगा गदर”।
#Gadar 2 New Poster, #Gadar 2,#Sunny Deol ,







