देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आज  'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत भाजपा के दस लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल रुप से संबोधित किया गया । इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित आई.आर.डी.टी सभागार, सर्वे चौक  में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यकम का हिस्‍सा बनते हुए हृदय से आनंद आ रहा है। 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम, हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप हैं। मैं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय नेतृत्व, मप्र नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि मैं 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं। किसी राजनीतिक दल का इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ होगा। बूथ का नेतृत्व करने वालों का सम्मेलन इतिहास में पहली बार हो रहा होगा। आप भाजपा ही नहीं देश की समृद्धि के मजबूत सिपाही हैं। दल से बड़ा देश है। ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना सौभाग्य की बात है।

 पीएम ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र का मूलमंत्र है सत्ता और विपक्ष के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा. इसका पहला पाठ हम अपनी पार्टी के भीतर ही सीखते हैं. ऐसे में सभी बूथ कार्यकर्ताओं के बीच भी एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा की परिवारवाद और भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति दिलाने एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है।

##MeraBoothSabseMazboot,#Mera Booth Sabse Mazboot,#PM Modi,#cmpushkarsinghdhami,#pushkarsinghdhami,#cmdhami,#dehradunnews,#uttarakhandnews ,