77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने आज 10वीं बार लाल किले से देश को संबोधित किया
नई दिल्ली , खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया और देश की जनता को सम्बोधित किया, लाल किले पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी सफेद कुर्ता और चूड़ीदार के साथ बहुरंगी राजस्थानी बांधनी प्रिंट का साफा पहने नजर आए. प्रधानमंत्री के रूप में अपने 10वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में मोदी ने काले रंग की वी-नेक जैकेट भी पहनी. उनके साफे का निचला हिस्सा लंबा था और इसमें पीले, हरे और लाल रंग का मिश्रण था. प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन साफा पहनते रहे हैं. उन्होंने इस बार भी इस परंपरा को बरकरार रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन... आज आजादी का पर्व मना रहे हैं। मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अगले साल 15 अगस्त को फिर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करने आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 7 बजकर 34 मिनट पर संबोधन प्रारंभ किया आौर यह 9 बजकर 3 मिनट पर समाप्त हुआ. इस अवसर पर पीएम ने 90 मिनट का भाषण दिया। 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का संबोधन 83 मिनट का था। 2015 में पीएम मोदी ने 86 मिनट का भाषण देकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड तोड़ा था। प्रधानमंत्री मोदी अब तक कुल 10 बार लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं। केवल एक बार उन्होंने देश को एक घंटे से कम समय के लिए संबोधित किया। 2017 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषण केवल 56 मिनट का रहा था। ये उनका अब तक का सबसे छोटा भाषण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश की आजादी की जंग में जिन लोगों ने योगदान और बलिदान दिया, त्याग किया, उन सबको नमन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए हैं, जिन परिवारों ने इनका सामना किया, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर संकट से निपटेंगे, प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, साल 2014 में मैंने परिवर्तन लाने का वादा किया था. आप देशवासियों ने मुझपर भरोसा किया. मैंने आपसे किए वादे को विश्वास में बदल दिया. 2019 में परफोर्मेंस के आधार पर आपने फिर मुझे आर्शीवाद दिया. परिवर्तन ने मुझे दोबारा मौका दिया. मैं आपका हर सपना पूरा करूंगा. मैं अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा. मैं आपके लिए ही जीता हूं. मैं अगर पसीना बहाता हूं, तो आपके लिए बहाता हूं, क्योंकि आप ही मेरा परिवार हैं. मैं आपका दुख नहीं देख सकता.पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे देश की क्षमता को साकार करने के इस अवसर को हाथ से ना जाने दें क्योंकि इस अवधि में लिए गए निर्णय और बलिदान अगले 1,000 वर्षों तक देश को प्रभावित करेंगे.
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा, अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान पूरे आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.' मोदी ने कहा कि वह 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'आजादी के अमृतकाल में 2047 में, जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, उस समय दुनिया में भारत का तिरंगा झंडा, विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए. 90 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था, मणिपुर, परिवारवाद, तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, नई योजनाओं से लेकर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बात की और अपने कार्यकाल के 10 सालों का हिसाब दिया और अगले 1000 साल के सपने पर बात की. स्वतंत्रता दिवस पर इस बार भी 21 तोपों की सलामी दी गई, लेकिन यह पहली बार है जब स्वदेशी तोपं से सलामी दी गई.
#PM Modi, #Independence Day 2023,#Independence Day 2023 pm modi speech,#PM Modi speech,#India Independence Day 2023,#77th Independence Day,







