(बॉलीवुड डेस्क): मेकर्स ने पिछले दिनों सलमान खान के अलग-अलग जबरदस्त लुक के साथ ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो भी जारी कर दिया है. इस प्रोमो की जमकर तारीफ हो रही है. इसके साथ ही प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान एक दम हटके अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान खान का नया अवतार देखने को मिल रहा है. इस प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान सूट बूट पहने हुए फॉर्मल अवतार में दिखते हैं और कहते हैं कि अभी तक आपने सिर्फ बिग बॉस की आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार. इसके बाद सलमान खान अपने तीन अलग अलग अवतार में नजर आते हैं. 

वहीं ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. इसी के साथ इस रियलिटी शो की कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट भी सामने आ गई है. वहीं शो के ऑनएयर की बात करें तो इसके अक्टूबर के मिड में शुरू होने की संभावना है.

#Bigg Boss 17#Salman Khan#Bigg Boss#Bollywood News,