World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत को मिली लगातार छठी जीत
(स्पोर्ट्स डेस्क) वर्ल्ड कप में मिली लगातार छठी जीत की मदद से टीम इंडिया ने ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया है. भारत ने 20 साल बाद विश्व कप में इंग्लैंड को हराया। टीम इंडिया को पिछली बार 2003 में उसके खिलाफ जीत मिली थी। उसके बाद 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बंगलूरू में टाई रहा था। वहीं, 2019 में भारतीय टीम बर्मिंघम में हार गई थी। भारत ने इस जीत के साथ ही दो अंक हासिल कर लिए हैं। उसके अब छह मैचों में 12 अंक हो गए हैं। भारत ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच हारा नहीं है, और अंक तालिका के बिल्कुल टॉप यानी नंबर-1 पर मौजूद है.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में भी घातक गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए। अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को दो और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली। भारतीय गेंदबाजों ने इसा मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। डेविड मलान ने 16, डेविड विली ने नाबाद 16, मोईन अली ने 15, जॉनी बेयरस्टो ने 14, आदिल रशीद ने 13, जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने 10-10 रन बनाए।
#World Cup 2023#Teamindia#WorldCup#ODI World Cup#ICC Cricket World Cup 2023,







