देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): देहरादून की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान 'दि क्लासेज' ने TCST के उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरूस्कार प्रदान किया, इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। 'दि क्लासेज' द्वारा कराए गए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप् में शिव कुरियाल, ज्योति शाह, मनीश मेहता और सिद्धार्थ गुप्ता भी मौजूद रहें। संस्थान के निदेशक केशव कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर शिव कुरियाल ने सभी छात्रों को संबोधित किया और उनके मंगल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी । 


निदेषक केशव कुमार ने बच्चों को आज के स्पर्धापूर्ण माहौल में किस तरह से हर चीज में सामंजस्य बैठातें हुए अपने परिणाम को कैसे अच्छा करें इस पर भी टिप्स दी। राजपुर रोड स्थित ‘दि क्लासेज‘ देहरादून की IIT एवं NEET की तैयारी कराने वाली सर्वश्रेश्ठ कोचिंग संस्था है। अक्टूबर माह में संस्थान द्वारा TCST  (दि क्लासेज स्काॅलरशिप टेस्ट) कराया जिसमें हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया।


निदेशक केशव कुमार ने बताया कि आगे भी संस्थान द्वारा ऐसे आयोजन कराए जायेंगे। कम फीस में उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा हासिल करके बच्चे अपना डाॅक्टर एवं इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सके।

#Dehradunbestinstitute#The Classes#IIT#JEE#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,