(स्पोर्ट्स डेस्क): केपटाउन में भारत और मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट दो दिन से पहले ही खत्म हो गया. 03 जनवरी को शुरू हुआ टेस्ट 04 जनवरी यानी दूसरे दिन दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया. भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। 31 साल तक भारत को इस जीत के लिए इंतजार करना पड़ा। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर (Dean Elgar) ने मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया जो पहली पारी में महज 55 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई. फिर मेजबान टीम ने दूसरी पारी में ओपनर ऐडन मार्कराम के शतक की बदौलत 176 रन बनाए जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का मामूली लक्ष्य मिला. भारत ने 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया और सीरीज 1-1 से बराबर की. भारत के लिए पहली पारी में सिराज ने 6 और दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट झटके. मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल करते हुए सभी 20 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले. फिर दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज़्यादा 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मुकेश कुमार को 2 सफलताएं हाथ लगीं. वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 1-1 विकेट आया. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही। पिछली बार 2010-11 में ऐसा हुआ था। तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे। टीम इंडिया पहले टेस्ट में हारने के बाद दूसरा जीती थी और तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब रोहित शर्मा वहां सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे कप्तान बन गए।

#INDvsSA2ndTest#ndiavsSouthAfrica#INDVsSA2ndTestDay1#INDVsSA2ndTest#TestCricket#BCCI#ICC#Teamindia#INDvsSA,