खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): झारखंड में चंपई सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया हैं। चंपई सरकार के समर्थन में 47 विधायकों ने वोट किया. कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद हेमंत सोरेन भी आज विधानसभा पहुंचे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लिया. इसके साथ ही राज्य में 31 जनवरी से चल रहे सियासी उठापटक का पटाक्षेप हो गया। अगर झारखंड विधानसभा की मौजूदा स्थिति की बात करें तो 81 सदस्यों वाली विधानसभा में JMM के पास 29, कांग्रेस के 16, RJD के पास 1 और CPIML के पास 1 विधायक हैं. यानी सत्ताधारी गठबंधन के पास 47 विधायक हैं. जोकि बहुमत के आंकड़े से 6 ज्यादा है. वहीं, बीजेपी के 25 और सहयोगियों के 6 विधायकों से एनडीए का आंकड़ा 31 तक ही पहुंचता है. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने फ्लोर टेस्ट के बाद कहा कि धन्यवाद, आभार !! झारखंड विधानसभा में विश्वास मत के दौरान हमारी सरकार का समर्थन करने के लिए गठबंधन में शामिल सभी माननीय विधायकों को धन्यवाद. हमारी एकता ने राज्य को अस्थिर करने के षड्यंत्र को विफल कर दिया. हमारी सरकार हेमंत बाबू द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गति देकर, राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों एवं आम लोगों के जीवन- स्तर में बदलाव लाने का प्रयास करेगी. जय झारखंड !!

#JharkhandPoliticsNews#JharkhandFloorTest#JharkhandPoliticalCrisis#ChampaiSorenGovernmentFloorTest ,