खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में पहुंच चुकी है. यूपी के चंदौली में राहुल गांधी की न्याय यात्रा की एंट्री हुई है. वहीं राहुल गांधी की यात्रा यूपी पहुंचने पर खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी स्वागत करने आ रही थीं. हालांकि वह बीमारी की वजह से मौके पर नहीं पहुंची हैं, इसकी जानकारी खुद उन्हेंने एक्स पर दी है कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में चंदौली से लेकर झांसी तक चलेगी और इस यात्रा में राहुल गांधी 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के चंदौली, वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर शहर, कानपुर देहात, जालौन और झांसी से होकर गुजरेगी. यूपी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बॉर्डर पर आते ही पता चल गया कि यूपी में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हम भाषण नहीं देते, आपसे 7-8 घंटे मिलते हैं, आपका दु:ख दर्द सुनते हैं फिर आखिर में 15 मिनट बोलते हैं।  

राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "देश में नफरत का माहौल है. यह देश नफरत का देश नहीं है. मैं भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया. अपनी यात्रा के दौरान मैं हजारों लोगों से मिला. देश में डर का माहौल बना हुआ है." राहुल गांधी पदयात्रा के दौरान लोगों से मिलते हुए उन्हें संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "एक साल हुए हैं मुझे भारत जोड़ो यात्रा शुरू किए हुए. मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया. 4 हजार किलोमीटर की इस यात्रा में हजारों लोगों से मिला. आपने देखा होगा कि लाखों लोग उस यात्रा में चले. यात्रा में कोई गिरता था धक्का लगने के बाद, तो भीड़ एकदम उसे उठा लेती थी. भीड़ उसकी रक्षा करती थी. किसान आए, मजदूर आए, छोटे व्यापारी आए, बेरोजगार युवा आए, उन्होंने अपनी बात रखी. उनके दिल में जो दर्द था, उसके बारे में मुझसे अकेले मिलकर बात की."

#RahulGandhiBharatJodoNyayYatra#BharatJodoNyayYatra# RahulGandhi#Congress#RahulGandhiinUP,