सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का पहला गाना जिंदगी तेरे नाम का टीजर रिलीज
(बॉलीवुड डेस्क): सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म योद्धा का पहला गाना जिंदगी तेरे नाम का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना की अहम भूमिका है।यह एक एक्शन फिल्म है जिसके करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। योद्धा की रिलीज डेट मे काफी फेरबदल होने के बाद अब इसे 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। योद्धा का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। वहीं, इसे करण के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ दिशा पाटनी भी अहम किरदार में शामिल है।
#Bollywoodnews#SidharthMalhotra#Entertainmentnews#Yodha#YodhaFirstSongZindagiTereNaam,







