Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है, इससे यूरोप में युद्ध की शुरुआत हो सकती है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले का आदेश दिया है. दुनिया के तमाम देशों की अपील को दरकिनार करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'हम रूस के सामने नहीं झुकेंगे' रूस लंबे समय से यूक्रेन के यूरोपियन संस्‍थान, नाटो और यूरोपीय यूनियन की ओर बढ़ने के कदम का विरोध करता रहा है. 

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सभी नागरिकों से यूक्रेन के वेस्टर्न हिस्से में रहने की अपील की गई है. इसके अलावा सभी से दूतावास के सोशल मीडिया से जुड़े रहने की सलाह दी गई है, भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है युद्ध के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने रूस के 6 एयरक्राफ्ट को मार गिराया है. इसके साथ ही ये दावा किया है कि यूक्रेन ने 50 रूसी सैनिकों का मार दिया है.

UkraineRussiaCrisis, thirdworldwar, RussiaattackUkraine,,