देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आपको अवगत कराने मैं अति हर्ष हो रहा है कि देहरादून एम्बुलेंस मालिक एवं चालक वेलफेयर एसोसिएशन (रजि०) देहरादून जो कि विगत 20 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। अपने इन कार्यों को और तीव्र गति देने के लिए स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन (रजि०) के साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए हमारे कार्यालय पर सभी सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सहमति करते हुए संस्था के मिशन हैल्थी इंडिया प्रस्ताव पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष संजीत सिंह ठाकुर सचिव प्रमोद थापा एवं श्री अंजुम सेख जी व अन्य सदस्यों के समक्ष अपनी स्वीकृति दी। संस्था इस कार्य के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का आभार प्रकट करती है तथा एसोसिएशन को आश्वस्त करती है कि संस्था सदैव सामाजिक कार्यों पर आपके सहयोग से आगे बढ़ने का प्रयास करेगी।

इस मौके पर संस्था के सदस्य मनीष नेगी, नागेंद्र कोटनाला, राघव खोलिया, राहुल गहलोत एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें. इस दौरान मनीष नेगी ने चिकित्सा के क्षेत्र में एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा इन कार्यों को तीव्र गति देने का वचन भी दिलाया।