Election 2024: मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने किया नामांकन
मुज़फ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने आज अपना नामांकन दाखिल किया , इस अवसर पर उनके साथ बार संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व सांसद कादिर राणा आदि उपस्थित रहे। पश्चिम में जाट राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले हरेंद्र मलिक 4 बार विधायक और एक बार राज्य सभा सांसद रहे हैं। सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने राजनीति की शुरूआत 1982 में बीडीसी के चुनाव से की थी। उनके भाई बघरा के ब्लॉक प्रमुख चुने गए। 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने उन्हें खतौली से टिकट दिया तो वह विधायक चुने गए। इसके बाद तीन बार बघरा से विधायक रहे। इंडियन नेशनल लोकदल से वह राज्यसभा सांसद रहे।
#Election2024#LokSabhaElections2024#UPNews#UPElection2024#MuzaffarnagarNews#HarendraMalik#SanjeevBaliyan,,







