हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नामांकन से पहले हर की पैड़ी पर की पूजा -अर्चना
हरिद्वार/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया और मां गंगा से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बेटी के साथ हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन नामांकन पहले ही कर चुके है. आज वो जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर फिजिकल नामांकन करेंगे. नामांकन से पहले त्रिवेंद्र रावत ने गंगा पूजन किया. गंगा मैया से जीत का आशीर्वाद लिया. गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिजिकल नामांकन दाखिल करेंगे और हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.
#TrivendraSinghRawat ,







