देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून में पत्रकार वार्ता कर प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में जारी किए गए भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ के संबंध में विस्तृत चर्चा की। सीएम धामी ने कहा की यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की जनता के सामने 2047 तक विकसित भारत बनाने का रोड मैप है। इसे उन्होंने सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अवस्थापना विकास, महिला सशक्तीकरण, हर व्यक्ति को आगे लाने वाले व समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की गारंटी करार दिया। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की भाजपा द्वारा जारी किया गया संकल्प पत्र करोड़ों देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने के साथ ही ‘विकसित भारत’ का सशक्त रोड मैप है। निश्चित तौर पर युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान व गरीब कल्याण की दिशा में आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में ये संकल्प अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रपति ने यूसीसी विधेयक को स्वीकृति दे दी है। संकल्पपत्र में पार्टी ने यूसीसी को पूरे देश के अंदर आवश्यक बताया है। पेपर लीक के लिए प्रभावी कानून देश के अंदर लाने का संकल्पपत्र में उल्लेख किया गया है। कहा, हम उत्तराखंड में पहले ही सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर चुके हैं। संकल्पपत्र में एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम धामी ने कहा की संकल्पपत्र में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर अन्य धार्मिक पर्यटन को भी विकसित करने का भी प्रस्ताव है। उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार ऋषिकेश के बीच गंगा कॉरिडोर, यमुनाजी पर हरिपुर घाट का नव निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही टनकपुर में शारदा कॉरिडोर को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

#BJP4India#JPNadda#narendramodi#bjpmanifesto2024#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection ,