(स्पोर्ट्स डेस्क) : चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दो रन से मात दी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अंतिम ओवर में बेहद रमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। पंजाब को जीत के लिए अंतिम छह गेंद पर 29 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 27 रन ही बना सकी। शशांक और आशुतोष की आतिशी पारी के बावजूद पंजाब छह विकेट पर 180 रन ही बना सका। हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके। इससे पहले, हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए थे। पंजाब के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए, जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले। 

हैदराबाद से मिले 183 रनों के जवाब में पंजाब ने एक समय 15.3 ओवर में 114 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शशांक ने 25 गेंद में 46 और आशुतोष ने 15 गेंद में 33 रन बनाकर लगभग अपनी टीम को मैच जिता दिया था, लेकिन अंतिम गेंद पर हैदराबाद 2 रन से जीत गई. यह दोनों युवा बल्लेबाज नाबाद लौटे. अंतिम ओवर में जीत के लिए पंजाब को 29 रन की दरकार थी. आशुतोष शर्मा ने आते ही लगातार दो छक्के ठोक दिए और मैच में जान डाल दी. गेंदबाज जयदेव उनादगट ने दबाव के चलते 3 वाइड भी फेंकी. अंतिम दो गेंद पर पंजाब को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन आशुतोष एक रन ही दौड़ सके. आखिरी गेंद पर शशांक सिंह ने शानदार छक्का जमा दिया. शशांक सिंह ने महज 25 गेंद में 46 रन की पारी खेली जबकि आशुतोष ने 15 गेंद में 33 रन ठोके. 

#PBKSvsSRH#IPL2024#IPL#BCCI#Cricketnews,