मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमी युगल ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया हैं। फुगाना क्षेत्र के गांव करौंदा महाजन में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी है, जिसमें युवती सिसौली व युवक भौरा खुर्द का रहने वाला है। इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। शामली में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भौराकलां थाना क्षेत्र के क़स्बा सिसौली की अनुसूचित जाति की निशा का प्रेम प्रसंग नजदीक के गांव भौरा खुर्द निवासी मोनू उर्फ विपिन कश्यप के साथ चल रहा था। मंगलवार सुबह दोनों बाइक पर सवार होकर घर से चले गए। फुगाना थानाक्षेत्र में करौदा महाजन गांव के ईंट भट्टे के पास दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों को शामली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई है। ताया जा रहा है कि युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. थाना भौराकलां पुलिस द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

#MuzaffarnagarNews#CrimeNews#UPNews#MuzaffarnagarSuicideCase,