चारधाम यात्रा: तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण हुआ अनिवार्य
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखण्ड सरकार ने चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। शासनदेश के अनुसार चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से कहा कि पंजीकरण होने पर वे निर्धारित तिथि पर ही यात्रा पर आयें. बिना पंजीकरण के आने पर उन्हें रोका जा सकता है. यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि पंजीकरण होने पर वे निर्धारित तिथि पर ही यात्रा पर आएं और जिस धाम के लिए पंजीकरण करवाया है, उसी मार्ग पर जाएं।
#chardhamyatra2024#ChardhamYatra2024#Kedranth#Dehradunnews#Uttarakhandnews,







