भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का होगा रोमांचक मुकाबला
(स्पोर्ट्स डेस्क) : आज सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया हारा को मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इसके बाद अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 25 जून को आमने-सामने होगी. बहरहाल, इस ग्रुप के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो सेमीफाइनल की रेस बेहद मजेदार है. हालांकि, इस वक्त भारत की दावेदारी बेहद मजबूत है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच रोचक जंग है. सुपर-8 के अपने पिछले मैचों में भारत ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-1 की अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। टी20 विश्व कप 2024 के 51वें मैच में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना कम है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत उतरेंगे। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पांच मैचों में 135.71 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं।
#T20WC2024#T20WorldCup#BCCI#ICC,







