कुवैत भीषण हादसे में 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का एलान
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : बुधवार को कुवैत में विदेशी मजदूरों वाली एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 42 भारतीय नागरिकों समेत कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. इमारत में एक ही कंपनी के 195 मजदूर रहते थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक अधिकांश मौतें उस समय हुई जब निवासी सो रहे थे और धुआं इमारत के अंदर भर गया. आग की इस घटना में मरने वाले अधिकांश भारतीय केरल, तमिलनाडु और कुछ लोग उत्तरी राज्यों के रहने वाले थे. कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल सबाह ने आग की घटना की जांच के आदेश दिए और अल-मंगफ इमारत के मालिक तथा चौकीदार को पकड़ने के निर्देश जारी किए। वहीं, कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने भी अधिकारियों को भीषण आग की जांच करने का आदेश दिया और त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फोन पर अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बातचीत की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की अपील की कि आग लगने के कारण जान गंवाने वाले भारतीयों के शव शीघ्र भारत भेजे जाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को ‘दुखद’ बताया। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में इस घटना के बाद स्थिति की समीक्षा की। पीएम मोदी ने इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी घोषित की।
#KawaitFire#KawaitFireNews#Kawait#KuwaitFireAccidentNews,







