(स्पोर्ट्स डेस्क): अभिषेक शर्मा के  मात्र 46 गेंद में ठोके शतक की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद यंग टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की. इसके साथ ही 5 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. भारतीय बल्लेबाजों से इस मैच में तूफानी बैटिंग देखने को मिली. अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक, ऋतुराज गायकवाड़ की फिफ्टी और रिंकू सिंह के लगातार छक्कों से भारत ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 234 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ 77 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. अभिषेक के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए रिंकू सिंह ने तो छक्कों की झड़ी लगा दी. उन्होंने 22 गेंदों में नाबाद रहते हुए 48 रन ठोके, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.

अभिषेक अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले 11वें भारतीय प्लेयर बन गए हैं. अभिषेक शर्मा अब अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा (35), सूर्यकुमार यादव (45) गेंद में शतक ठोक चुके हैं. केएल राहुल ने साल 2016 में 46 गेंद में ही शतक लगाया था, यानी अभिषेक अब इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. अभिषेक शर्मा अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं. अभिषेक ने 23 साल 307 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक लगाया है. भारत के 3 खिलाड़ी उनसे भी कम उम्र में सेंचुरी लगा चुके हैं. 
 

#TeamIndia#ZIMvIND#IamAbhiSharma4#AbhiSharma#AbhishekSharma,