खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी के खिलाफ दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप-हत्या की घटना के खिलाफ पटना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया. कोलकाता कांड को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कोलकाता जब जाएंगे. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि हम पीड़िता बहन को न्याय दिलाएंगे. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले में CBI का एक्शन जारी है. आज सुबह पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पूछताछ के लिए सीबीआी दफ्तर पहुंचे. इससे पहले  देर रात भी सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से घटना के दिन के रूटीन और घटना के अगले दिन से जुड़े घटनाक्रम से जुड़े सवाल पूछे गए थे. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, यह एक दुखद घटना है। वे कौन हैं जो सबूत नष्ट करना चाहते हैं?, अब मामले की सीबीआई जांच कर रही है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था के लिए भी बड़ी चुनौती हैं।

#KolkataDoctorRapeMurderCaseProtest #KolkataCase,