देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): राजधानी देहरादून पंडितवाड़ी के निवासी अमित कुमार सिंह को निर्विरोध महासचिव, अनु जाति/अनु जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग संघ का नेता चुना गया, वन अनुसंधान संस्थान में तकनीकी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं अमित कुमार सिंह की लोकप्रियता इतनी है की वर्तमान में वन अनुसंधान संस्थान में तकनीकी कर्मचारी संघ के सचिव भी हैं जिसमे उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को तिगुने मतो से हराया था l 
इनके बारे में सूत्रो द्वारा पता चला हैं की वो अपने संघ की बात प्रशासन के सामने बेबाकी से रखते हैं जिससे वन अनुसंधान संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी उनसे बहुत अधिक प्रभावित हैं l

#FRI #Dehradunnews #Uttarakhandnews,