(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल नहीं हो सका, बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा है. सिर्फ 35 ओवर का ही खेल दिन के पहले और दूसरे सेशन में मिलाकर हो पाया. टॉस भारत ने जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. बांग्लादेश ने दिन का खेल रद्द करने तक 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम (6 रन*) और मोमिनुल हक (40 रन*) नाबाद रहे. रविचंद्रन अश्विन (1 विकेट) और आकाशदीप (2 विकेट) ने विकेट हासिल किए. भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 1-0 से आगे है. भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से रौंदा था.

#IndiavsBangladesh #INDvsBAN2ndTestDay #BCCI #Teamindia #INDvsBANTest,