देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी का उद्देश्य राज्य के फिल्म निर्माण विधा से जुड़े व्यक्तियों और संस्थानों की जानकारी को एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है। इस संबंध में परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि यह डायरेक्टरी उत्तराखण्ड फिल्म नीति 2024 के अंतर्गत तैयार की जा रही है। बंशीधर तिवारी ने बताया कि फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी के निर्माण का उद्देश्य राज्य के फिल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न प्रतिभाशाली व्यक्तियों और संस्थानों की जानकारी को एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है। बंशीधर तिवारी ने बताया कि उत्तराखण्ड की नई फिल्म नीति से आकर्षित होकर देश-विदेश के कई फिल्म निर्माता और निर्देशक यहाँ आ रहे हैं। इस फिल्म रिसोर्स डायरेक्टरी के निर्माण से स्थानीय फिल्म विधा से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

दरअसल, पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड एक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में फिल्म निर्माता की पसंदीदा जगह बनती जा रही है. इसी से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उत्तराखंड राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड भी मिल चुका है. लगातार बढ़ते रुझान के बाद उत्तराखंड सरकार राज्य को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर रही है. जिसके चलते राज्य सरकार ने ‘उत्तराखंड फिल्म नीति ' बनाई गयी है. जिससे उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को आने वाले लोगों को एक बेहतर सुविधा और लोकेशन उपलब्ध करवाई जा सके.

#Uttarakhandwithnewfilmpolicy #Destinationuttarakhand #Uttarakhandfilmindustry #Uttarakhand #Dehradunnews #Uttarakhandnews,