गाजियाबाद /खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : यूपी के गाजियाबाद में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया हैं, घरेलू सहायिका (काम करने वाली) रीना रसोई के बर्तन में मूत्र करती हुई पकड़ी गई है। वो मूत्र वाले बर्तन में ही आटा गूंथकर पूरे परिवार को रोटियां खिलाती थी। पूरा परिवार बीमार रहता था, शक होने पर रसोई में मोबाइल फिट करके वीडियो बनाई गई और रीना को रंगे हाथ पकड़ा गया। गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की एक सोसायटी में रियल एस्टेट कारोबारी अपने परिवार के साथ रहता है। थाने में दर्ज शिकायत में कारोबारी ने बताया कि उन्होंने घर में एक घरेलू सहायिका रीना को करीब आठ साल से काम पर रखा हुआ था। पिछले कुछ माह से परिवार के सदस्य लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे। डॉक्टर को दिखाने पर भी राहत नहीं मिली। घरेलू साहयिका पर शक हुआ तो कुछ समय पहले अपने घर और रसोईघर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। कैमरे लगवाने की जानकारी साहियका को नहीं थी। 14 अक्तूबर को उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा कि रीना रसोई में एक बर्तन में मूत्र कर रही है। इसके बाद उसने उससे रोटियां बनाईं। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी साहयिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 

पीड़ित परिवार ने शिकायत में आरोप लगाए कि घरेलू सहायिका उनके यहां 8 सालों से काम कर रही थी. वह लंबे समय से ऐसा घिनौना काम कर रही थी. ये परिवार थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहता है. परिवार रियल स्टेट के कारोबार से जुड़ा हुआ था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बुधवार को सहायिका को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में घरेलू सहायिका ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरफ्तार की गई घरेलू सहायिका रीना ने पूछताछ में बताया कि मालिक छोटी-छोटी बात पर डांटते थे। मेरे हर काम में कमी निकालते थे। मैं इससे खुद को अपमानित महसूस करती थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए मैंने खाने में अपना मूत्र मिलना शुरू कर दिया था।  उसने बताया कि रोटी बनाते समय वह पानी की जगह मूत्र का इस्तेमाल करती थी। वह खाना परोसने के बाद जब देखती थी कि उन रोटियों को मालिक और उनके परिवार के लोग खा रहे हैं, तो उसे ऐसे लगता था जैसे अपने अपमान का बदला ले रही हो। वह काफी समय से ऐसा कर रही थी। 

बेशक, ये मानवता को शर्मसार करने वाला मामला है. घरेलू सहायिका कोई भी अपनी सुविधा के लिए या किसी मजबूरी में ही रखता है. खाने के लिए वह उस पर पूरा विश्वास करता है. वो भोजन जिससे उसका शरीर चलता है और उसकी आत्मा तृप्त होती है, उसमें भी ऐसी घिनौनी हरकत दुखद है. ऐसी घटनाएं उन घरेलू सहायिकाओं के लिए भी मुसीबत बन जाती है जो कि अपना काम बेहद ईमानदारी से कर रही हैं. इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को झकझोर दिया है, बल्कि समाज में भी इस तरह की गंभीर घटनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई है. घरेलू सहायिकाओं पर भरोसा करना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है, और इस मामले ने एक नई बहस को जन्म दिया है कि परिवारों को अपने घरेलू सहायिकाओं के प्रति कितना सतर्क रहना चाहिए.परिवार का कहना है कि कुछ महीने पहले से वे लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं. शुरुआत में उन्होंने इसे एक आम संक्रमण समझा और डॉक्टर से सलाह ली, लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने घर और रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए. कैमरों की फुटेज में घरेलू सहायिका रीना रसोई में एक बर्तन में पेशाब करके खाना बनाती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद पीड़ित परिवार ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

https://khabarnewindia.com/images/Q9NSVA.png​​​​​​​

#UPNews #GhaziabadNews #GhaziabadMaidnews,