खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): महाराष्ट्र चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। महाराष्ट्र में अब तक आए रुझानों में बीजेपी गठबंधन 219 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, कांग्रेस 56 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र में बीजेपी 127 सीटों पर आगे है. शिवसेना (शिंदे) 55, एनसीपी (अजित पवार) 35 पर आगे है. जबकि कांग्रेस 20, शिवसेना (उद्धव) 16, एनसीपी (शरद पवार) 13 सीटों पर आगे है. अब तक के रुझानों में, महायुति की सत्ता में शानदार वापसी होती दिख रही है. बीजेपी नीत गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा (145) पार कर लिया है. महाविकास आघाड़ी (MVA) यानी कांग्रेस-एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) की हालत बेहद पतली नजर आ रही है. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं...महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है...'

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हममें से किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी. यह हमारी उम्मीदों से परे है. डेढ़ घंटे बाद हम तीनों पार्टियां बैठकर तय करेंगी कि आगे की रणनीति क्या होगी. उन्होंने कहा कि हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पार्टी कार्यालय जाएंगे. इसके बाद मैं नागपुर जाऊंगा.महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम का  फैसला तीनों पार्टियां मिलकर करेंगी.

#MaharashtraElectionResult #ElectionResults2024 #DevendraFadnavis #MaharashtraNews,,