महाराष्ट्र में भाजपा के हारते ही छीन जाएगी सीएम योगी की कुर्सी: अखिलेश
लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हटने वाले हैं. दिल्ली वालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इनकी कुर्सी छिन जाएगी. दिल्ली गए थे कि अपना कुछ बनवा लें लेकिन, अभी कार्यवाहक ही चल रहा है वर्दी वालों का सबसे बड़ा अधिकारी अभी कार्यवाहक है दिल्ली वाले इनकी कुर्सी छीनने का मौका देख रहे है. महाराष्ट्र में भाजपा के हारते ही इनकी कुर्सी छीन जाएगी. अखिलेश यादव ने जनता से अपील की कि वह इस बार चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएं, क्योंकि यही सही समय है। अखिलेश ने कहा कि इस बार युवाओं ने बीजेपी का साथ छोड़ने का मन बना लिया है। यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीजेपी घबराई हुई है, डरी हुई है और जनता से उनका समर्थन छिनता जा रहा है। यही कारण है कि अब पुलिस-प्रशासन को आगे कर वोटिंग में हेरफेर की कोशिश कर रही है। अखिलेश ने कहा कि कि सीएम योगी दिल्ली गए थे और चाहते थे कि अपना कुछ बनवा लें, लेकिन कुछ न बना पाए, सब कार्यवाहक चल रहा है. ये कानून व्यवस्था की बहुत दुहाई देते हैं लेकिन इनका सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी (डीजीपी) अभी तक कार्यवाहक ही है, परमानेंट नहीं हो पाया. उधर, दिल्ली वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब कुर्सी छीन लें. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पढ़े-लिखे नहीं है इसलिए वो पीडीए की भी गलत फुल फॉर्म बता रहे हैं.
#MaharashtraElection #Akhileshyadav #UPNews #CMYogi #Lucknownews,







