टीएमसी सांसद ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर की विवादित टिप्पणी
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विवादित टिप्पणी की। कल्याण बनर्जी ने सदन में चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री से कहा कि आप सिंधिया खानदान से हैं, महाराजा हैं तो क्या सबको छोटा समझते हैं. इस पर सिंधिया नाराज हो गए और उन्होंने इसे व्यक्तिगत टिप्पणी बताया. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसे लेकर भाजपा सांसदों ने सदन में हंगामा किया। इसके चलते सदन की कार्रवाई दो बार कुछ देर के लिए स्थगित की गई। मगर भाजपा सांसदों के हंगामे के बाद कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टीएमसी सांसद की टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने के निर्देश दिए हैं। स पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अपने खिलाफ किए गए हमले और भारत की महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान पर सांसद की माफी स्वीकार नहीं करेंगे। सिंधिया ने कहा कि हम इस सदन में शुद्ध हृदय से देश के विकास की भावना के साथ आते हैं। हम यहां आत्म-सम्मान की भावना से भी आते हैं और यदि कोई भी आत्म-सम्मान पर निजी हमले करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संसद में कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा कि आप जैसा सुंदर दिखते हैं वैसे नहीं है. आप विलन हैं आप लेडी किलर है, इसका मतलब ये नहीं की आप हमारी आवाज़ दबाएंगे. बस फिर क्या था. कल्याण बनर्जी के इस बयान पर भाजपा की महिला सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामे के बाद भाजपा की कई महिला सांसदों ने आज सदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. महिला सांसदों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहने वाली टिप्पणी को लेकर कल्याण बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
#KalyanBanerjeeOnJyotiradityaScindia ##KalyanBanerjee #JyotiradityaScindia #Parliament,







