देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आज सोमवार को शासन ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। वहीं चुनाव की तिथि का एलान भी कर दिया गया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव होंगे। जबकि 25 को मतगणना होगी। श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में आरक्षण में बदलाव किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट सामान्य, अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी और श्रीनगर में महापौर सीट महिला आरक्षित कर दी गई है। निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा. वहीं 31 जनवरी की नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं दो जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है.

#Dehradunnews #Uttarakhandnews #MUNICIPALBODYELECTIONS,