लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ा एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी एक चिट्ठी में इस फैसले की जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार रालोद चीफ जयंत चौधरी के आदेश पर यह एक्शन हुआ है. रालोद की मेरठ इकाई ने इस फैसले की जानकारी अपने मीडिया ग्रुप में दी. बीते दिनों एक प्रवक्ता ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना की थी. इसके बाद अब यह फैसला लिया गया है. बीते दिनों रालोद प्रवक्ता कमल गौतम ने कहा था कि गृह मंत्री का बयान सही नहीं है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जो लोग भगवान मानते हैं, वह भगवान मानत रहेंगे. उनके लिए ऐसा बयान उचित नहीं है. 

#RLDNews #UPNews #JayantChaudharyNews #JayantChaudhary,