(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया ने कंगारूओं को 49.3 ओवरों में 264 रनों पर समेट दिया. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन बनाने होंगे. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 39 रनों का योगदान दिया.बेन ड्वारशुइस ने 19 रनों की पारी खेली. लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था . 

#INDvsAUS #INDvsAUSSemifinal #INDVsAUS #IndiavsAustralia1stSemifinal,