(स्पोर्ट्स डेस्क): मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में केकेआर को हराकर अपनी जीत का खाता खोल दिया हैं, सोमवार को वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने रेयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत महज 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले उसे चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोलकाता को सीजन में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की इस जीत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार हीरो बने. उन्होंने अपने पहले आईपीएल मैच में कहर बरपा दिया. अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. उनकी बॉलिंग के दम पर मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 16.2 ओवरों में 116 रन पर समेट दिया. कोलकाता के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया। पावरप्ले में ही टीम 41 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। उनके लिए अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11, रिंकू सिंह ने 17, मनीष पांडे ने 19 और रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए। वहीं, पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। मुंबई के लिए दीपक चार ने दो विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली।

#IPL #MIvsKKR #IPL2025,