(स्पोर्ट्स डेस्क): दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर जीत दर्ज की हैं, दिल्ली ने पहले खेलने के बाद 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 19.2 लक्ष्य का पीछा कर लिया. गुजरात के लिए जोस बटलर ने 54 गेंद में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. वह अपने 8वें आईपीएल शतक से चूक गए. शरफेन रदरफोर्ड ने 34 गेंद में 43 रन बनाए. राहुल तेवतिया तीन गेंद में 11 रनों पर नाबाद लौटे. दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। हालांकि, अंत में आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए जिससे टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट लिए।

#IPL #IPL2025 #GTvsDC,