देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश सलाहकार गोविन्द ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मे हुई हिंसात्मक घटना की कड़ी निंदा की है, गोविन्द ठाकुर ने कहा की मुर्शिदाबाद हिंसात्मक घटना पर राज्य सरकार तो छुपी साधी ही हुई है पर गौर इस वात को ले कर है की केंद्रीय सरकार भी चुप है सरेआम हिन्दुओ का कत्लेआम हो रहा है लाखो हिन्दू पलायन कर रहे है bsf के जवान तक सुरक्षित नहीं है आज ही नहीं कई वर्षी से पश्चिम बंगाल हिंसा के जानी जाती है क्या केंद्र सरकार इस मुद्दे पर कुछ नहीं करेंगी लोगो को अपना रोजगार स्थापित करने मे पीढ़ियां निकाल जाती है ओर ऐसे मे कुछ आसामजिक तत्वों के द्वारा हिंसात्मक घटना घटित करने से पलायन करने से उनके घर रोजगार सब उजड़ रहे है कब तक छुपी साढ़े बैठेगी केंद्र सरकार माननीय नरेन्द्र मोदी जी को इस विषय पर कोई ठोस आवाज उठानी चाहिए ओर बंगालदेश हिंदुस्तान बॉर्डर को सुरक्षित करना चाहिए .

#GovindThakur,